top header advertisement
Home - उज्जैन << विजिया दशमी पर शमी वृक्ष कर किया शस्त्र पूजन

विजिया दशमी पर शमी वृक्ष कर किया शस्त्र पूजन



उज्जैन। बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा दशहरे के पावन पर्व पर पीपलिनाका रोड स्थित अति प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर शमी वृक्ष का पूजन किया तत्पश्चात शस्त्र पूजन कर वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन किया। 
पं. चंदन गुरु ने बताया की विजिया दशमी पर बाबा गुमानदेव हनुमान के दरबार में पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम शमी का पूजन किया गया इस दिन शमी और शस्त्र पूजन करने का विशेष महत्व है। साथ ही बाबा गुमानदेवजी की महाआरती की गई। इस अवसर पर ज्यो. पं. श्यामनारायण व्यास, प्रमोद जोशी, रामेश्वर जोशी, राजेश भाटी, राम शुक्ल, गौरव जोशी, मुकेश कड़ेला, सचिन देपन, नीरज पंवार, बाल कृष्ण भंसाली, विकास गादीया, मनीष रावल आदि गणमान्य जन उपस्थित थे।

Leave a reply