top header advertisement
Home - उज्जैन << दो दिवसीय कालिदास संगीत समारोह आज से

दो दिवसीय कालिदास संगीत समारोह आज से


 

उज्जैन। स्वराभिषेक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान द्वारा कालिदास संगीत समारोह का आयोजन 20 एवं 21 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय समारोह में दो संगीत सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें 20 अक्टूबर को शाम 7 बजे से प्रथम सभा प्रारंभ होगी जिसमें पुना (महाराष्ट्र) के पं. मोहन दरेकर का गायन होगा। इसी सभा में सितार वादन पं. ज्योति ठकार पुना प्रस्तुत करेंगी। इसके पश्चात देश के प्रसिध्द धु्रपद गायक पद्मश्री गुंदेचा बंधु भोपाल की अद्भुत प्रस्तुति होगी। 

द्वितीय सभा 21 अक्टूबर को शाम 7 बजे से प्रारंभ होगी जिसमें गायन की प्रस्तुति रागिनी देवले उज्जैन देंगी। इसी सभा में नृत्य डॉ. रागिनी मख्खर इंदौर प्रस्तुत करेंगी तत्पश्चात औरंगाबाद से पधारी पं. शुभदा पराड़कर गायन की प्रस्तुति देंगी। संस्था सहसचिव तुषार गोड़ ने बताया कि इन सभाओं में संवादिनी पर संगत डॉ. विवेक बंसोड़ उज्जैन, विजय गोथरवाल उज्जैन, तबले पर पं. सुभाष कामत पुना, निशांत शर्मा मंदसौर एवं पखावज पर पं. अखिलेश गुंदेचा भोपाल करेंगे। समारोह के संयोजक डॉ. राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर, संस्था अध्यक्ष रवीन्द्र उज्जैनकर, सचिव पं. योगेश देवले, कोषाध्यक्ष योगेश गोरे, संस्था सदस्य भूषण नाईक, श्रेयस कोरान्ने, मनीष वरणगांवकर, प्रशांत सोहले ने उत्कृष्ट संगीत सभाओं में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a reply