खान परिवार ने किया बाबा महाकाल की सवारी का स्वागत
उज्जैन। दशहरा पर्व पर निकली बाबा महाकाल की सवारी का फ्रीगंज पहुंचने पर शास्त्री उद्यान के समीप खान परिवार द्वारा बाबा महाकाल की पालकी का स्वागत किया गया। पालकी का पूजन विधायक डॉ. मोहन यादव ने किया।
दारा खान एवं सिकंदर खान ने बताया कि बाबा महाकाल की सवारी का खान परिवार द्वारा हर वर्ष दशहरे पर स्वागत किया जाता है तथा देशभर में अमन चैन की प्रार्थना की जाती है। वहीं सवारी में शामिल भक्तों को 1 हजार से अधिक पानी के पाउच बांटकर उनकी प्यास बुझाई। यहीं लगाए गए डीजे पर बज रहे भक्ति भजनों पर भक्त झूमकर नाचे। इस अवसर पर जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, यशवंत पटेल, शुभम जायसवाल, निहाल राव, प्रभुदयाल राव, इमरान खान, अलिसा खान, अमन खान आदि मौजूद रहे।