बिना मुआवजा चौड़ीकरण का कांग्रेस करेगी विरोध
कांग्रेस के घोषणा पत्र में शिवराज सरकार के काले कानून को वापिस लेने का दिया प्रस्ताव
उज्जैन। पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने जिला प्रशासन, मध्यप्रदेश शासन से महाकाल क्षेत्र में जो विस्तार किया जा रहा है उसमें चौड़ीकरण में अधिग्रहित मकान मालिकों की भूमि का उचित मुआवजा देने की मांग की है।
माया त्रिवेदी ने दिल्ली प्रवास के दौरान बिना मुआवजा चौड़ीकरण करने का जो मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अधिनियम लाई है उसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को देते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र में राहुल गांधी की मंशा अनुसार शहरी क्षेत्र में ली गई जमीन का 2 गुना मुआवजा देने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए इस काले कानून को वापस लेंगे। इस प्रकार के प्रस्ताव को उनके सम्मुख रखकर घोषणा पत्र में सम्मिलित करने की मांग की है।