नवरंग के मंच पर आज मतदान जागरूकता गरबे, होगा प्रिया तिवारी का सम्मान
उज्जैन। नवरंग सांस्कृतिक संस्था के नवतरंग डांडिया 2018 में 17 अक्टूबर बुधवार को देश की सुपर मॉडल प्रिया तिवारी को सम्मानित किया जाएगा साथ ही नवरंग के मंच पर आज मतदान जागरूकता गरबे का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों से मतदान करने की अपील की जाएगी साथ ही मंच पर शस्त्र पूजन भी होगा।
कोषाध्यक्ष उमेश चौहान एवं उपाध्यक्ष विक्की भदौरिया ने बताया कि उज्जैन का नाम देशभर में रोशन करने वाली प्रिया तिवारी को हाल ही में हुए मिस इंडिया कंपीटिशन में प्रथम पुरस्कार मिला था और वह अब जल्द ही मलेशिया में आयोजित होने जा रही मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रिया तिवारी उज्जैन के प्रसिद्ध कचरू भैया पान वाले कि बालिका है उनकी इस उपलब्धि पर नवरंग संस्था द्वारा आज उनका सम्मान किया जाएगा। इससे पूर्व सप्तमी पर श्रीदेवी स्पेशल गरबा हुआ जिसमें श्रीदेवी को समर्पित श्रीदेवी के गानों पर आकर्षक गरबा परफॉर्मेंस दी गई।