top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा को पगड़ी अर्पण कर समाज एवं देश में सुख, शांति एवं व्यापार व्यवसाय में अभिवृध्दि की करेंगे कामना

बाबा को पगड़ी अर्पण कर समाज एवं देश में सुख, शांति एवं व्यापार व्यवसाय में अभिवृध्दि की करेंगे कामना


दशहरा महापर्व पर बाबा महाकाल को भस्मारती में लगेगा छप्पन भोग
 
उज्जैन। दशहरा महापर्व पर सिंधी समाज द्वारा बाबा महाकाल की भस्म आरती में छप्पन भोग का महाआयोजन किया जाएगा साथ ही बाबा को पगड़ी पहनाकर सिंधी समाज के साथ समस्त शहरवासियों एवं देशवासियों के बीच सुख, शांति एवं व्यापार व्यवसाय में अभिवद्धि की कामना की जाएगी। 
प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा महापर्व पर सिंध यूथ फेडरेशन अध्यक्ष महेश परयानी के संयोजकत्व में सिंध यूथ फेडरेशन के करीब 100 सदस्य परिवार सहित इस भस्म आरती में शामिल होंगे। सिंध यूथ फेडरेशन के नरेश धनवानी एवं गोपाल बलवानी ने बताया कि शहर में अमन चैन, सुख शांति, व्यापार व्यवसाय रोजगार में अभिवद्धि हो, इसी प्रार्थना के साथ पिछले 10 वर्षों से सभी फेडरेशन सदस्य बाबा महाकाल के दरबार में भस्म आरती में शामिल हो प्रार्थना करते हैं।

Leave a reply