अपने-अपने निर्वाचन दायित्वों का पूरा निर्वहन करें -संभागायुक्त
संभागायुक्त ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
उज्जैन । जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिये अपने-अपने निर्वाचन दायित्वों का पूरा निर्वहन करें। बिना जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के अवकाश पर न जाएं। पूर्व से संचालित शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को समय पर सुविधा और लाभ मिले। पूर्व से जारी कार्य गुणवत्तापूर्ण हों तथा समय पर पूर्ण किये जाएं। उक्त निर्देश संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने आज मंगलवार को बृहस्पति भवन में आयोजित संभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, उपायुक्त श्री पवन जैन सहित सभी संभागीय अधिकारी मौजूद थे।
नगर तथा ग्राम निवेश विभाग की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि विभाग कृषि, आवासीय, व्यवसायिक, शैक्षणिक एवं औद्योगिक भूमि के डायवर्शन के शुल्क का निर्धारण एवं वसूली के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों को स्पष्ट करे, जिससे शासन के कर की पूरी वसूली हो।
बैठक में बताया गया कि संभाग के 7 जिलों में 42 मंडियां हैं, जो कि 'अ', 'ब', 'स' और 'द' वर्ग की हैं। इनमें 22 मंडियों में प्रभारी सचिव हैं। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि यदि किसी मंडी में सचिव काम नहीं करते अथवा व्यापारियों से सांठगांठ करके जनता को परेशान करते हैं, तो उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करवाएं। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि मंडी के बाहर 10 क्विंटल से अधिक का अनाज बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। मंडियों में पूर्व से संचालित कार्यों को पूरा कराया जाए। कार्य गुणवत्तापूर्ण हों।
बैठक में संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल क्रय किए जाने के सम्बन्ध में किसानों का पंजीयन उपरान्त रकबे का सत्यापन एवं अन्य कार्रवाईयां समय पर पूर्ण की जाएं। गौरतलब है कि जिले में आगामी 20 अक्टूबर से मूंग एवं उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी होना है।