वन विभाग की 24वी वन वृत्त स्तरीय खेलकूद चयन प्रतियोगिता सम्पन्न
उज्जैन । वन मण्डलाधिकारी श्री पीएन मिश्रा ने जानकारी दी कि मंगलवार को महानन्दा नगर स्पोर्ट्स एरिना में वन विभाग की 24वी वन वृत्त स्तरीय खेलकूद चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य वन संरक्षक श्री बीएस अन्नीगैरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता वन मण्डलाधिकारी रतलाम डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित और दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा समस्त उपस्थित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों और खिलाड़ियों से खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया गया। इसके उपरान्त वन मण्डलाधिकारी श्री पीएन मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों को विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने की शपथ दिलवाई गई। सर्वप्रथम 200 मीटर ओपन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। उक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता में वन रक्षक उज्जैन श्री चंद्रप्रकाश यादव द्वारा प्रथम स्थान और वन रक्षक वन मण्डल रतलाम श्री दिलीप जाट द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।
इसके पश्चात 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, 800 मीटर और 1500 मीटर पैदल चाल प्रतियोगिता, गोलाफैंक, भालाफैंक, लांग जम्प, हाईजम्प, बेडमिंटन, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस आदि व्यक्तिगत स्पर्धाएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में ओपन वेटरन, सीनियर वेटरन पुरूष/महिला आदि वर्गों में प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। इसके अतिरिक्त तैराकी, वॉलीबाल, क्रिकेट, कबड्डी आदि की टीम स्पर्धाओं में भी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर 100 मीटर ओपन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। मुख्य अतिथि श्री बीएस अन्नीगैरी द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किये गये। इस अवसर पर श्री अन्नीगैरी द्वारा खिलाड़ियों को आगे राज्य स्तर पर वन खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये शुभकामनाएं दी गईं तथा उज्जैन वृत्त का नाम रोशन करने के लिये अपनी ओर से पूरे प्रयास करने की अपील की गई।
इसके अलावा विगत वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर वन विभाग की खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजयी खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान वन मण्डलाधिकारी मंदसौर श्री मयंक चांडीवाल, उप वन मण्डल अधिकारी उज्जैन डॉ.एके पारिख, संलग्नाधिकारी वृत्त कार्यालय उज्जैन श्रीमती अनुभा त्रिवेदी, उप वन मण्डलाधिकारी रतलाम श्री अशोक हनुमंते, उप वन मण्डलाधिकारी देवास श्री संतोष शुक्ला, उप वन मण्डलाधिकारी मनासा वन मण्डल नीमच श्री एसके अटोदे और उज्जैन संभाग के वन मण्डल से आये अधिकारी-कर्मचारी और खिलाड़ी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संलग्नाधिकारी वन मण्डल श्री शमशेरसिंह तोमर द्वारा किया गया।