top header advertisement
Home - उज्जैन << चुनाव के मद्देनजर जिले में गश्त और चैकिंग जारी, अवैध मदिरा विक्रय और परिवहन के प्रकरण बनाये गये

चुनाव के मद्देनजर जिले में गश्त और चैकिंग जारी, अवैध मदिरा विक्रय और परिवहन के प्रकरण बनाये गये


 

    उज्जैन । आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देश अनुसार जिले में गश्त और चैकिंग जारी है। अवैध मदिरा विक्रय, परिवहन और संग्रह के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला आबकारी विभाग के दल द्वारा गत दिवस गश्त के दौरान ग्राम पाटपाला के 1 ढाबे पर 36(अ) व (ब) के तहत 2 प्रकरण बनाये गये। इसी प्रकार पंवासा में तेजूबाई के कब्जे से 10 पाव देशी मदिरा और कहारवाड़ी के अशोक के कब्जे से 10 पाव देशी मदिरा जप्त की गई। इसके अलावा कुछ स्थानों पर खाली तलाशी की भी कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग द्वारा चंदूखेड़ी टोल नाके पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी की गई। बताया गया कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।    

Leave a reply