top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को विभिन्न सामग्रियों आदि की दरों के बारे में अवगत कराया

कलेक्टर ने राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को विभिन्न सामग्रियों आदि की दरों के बारे में अवगत कराया


 

स्टेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे बृहस्पति भवन में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत करया कि निर्वाचन के दौरान पार्टी/अभ्यर्थियों के द्वारा किये जाने वाले व्यय के बारे में जानकारी दी और कहा कि निर्वाचन कार्यालय के द्वारा विभिन्न सामग्रियों, वाहनों, प्रचार-प्रसार आदि की दरों का निर्धारण कर दिया है। निर्धारित दर के अनुसार ही सामग्री क्रय या व्यय की जाए। व्यय की जाने वाली राशि पार्टी/अभ्यर्थी के खाते में जोड़ी जाएगी।

कलेक्टर ने बैठक में पार्टी के पदाधिरियों को अवगत कराया कि अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय के संबंध में निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग के निर्देश आयोग द्वारा जारी किये है। जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय खाता के रजिस्टर में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के दिन के व्यय शामिल करना है। भले ही वह निर्वाचन सामग्री के व्यय नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तिथि के पूर्व के हो, उनका उपयोग नाम निर्देशन पत्र अवधि के बाद किया गया है। नाम निर्देशन पत्र के समय रैली या जुलूस के आयोजन संबंधी सभी प्रकार के व्यय अभ्यर्थी के व्यय खाते में शामिल किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के समय किये गए सभी व्यय निर्वाचन व्यय में गणना किये जाएंगे।

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि  नगरीय क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की विज्ञापन संरचनाओं की अनुमति नगर निगम द्वारा एवं नगरीय निकायों द्वारा की जाएगी। नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने इस संबंध में राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों को विज्ञापन संरचनाओं की अनुमतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रचार-प्रसार के लिए आवेदनकर्ता को नगर पालिक निगम में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। नगरीय क्षेत्र में शुल्क जमा करने के उपरान्त जारी स्वीकृति के अतिरिक्त यदि किसी भी प्रकार की राजनैतिक प्रचार की संरचना किसी भी निजी या सार्वजनिक स्थल पर पायी जाति है तो उस पर अनुज्ञप्ति शुल्क का दुगूना शुल्क वसूल किया जाकर उसे हटा दिया जाएगा। स्वीकृतियां या दरें विधानसभा निर्वाचन तक ही प्रभावशील रहेंगी। नगर निगम स्वामित्व के यूनिपोल के आठ बोर्ड जोकि 30 बाय 15 डबल साईड एवं तीन होर्डिंग बोर्ड 20 बाय 10 सिंगल साईड के है।

बैठक में कलेक्टर ने निजी भूमि/सम्पत्ति विरूपण, राजनैतिक दल/अभ्यर्थियों द्वारा उपयोग में ली जाने वाली सामग्रियों की दरों के निर्धारण, आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद से राजनैतिक दलों को आ रही कठिनाईयों एवं उनके समाधान से सम्बन्धित बिन्दुओं पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से चर्चा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, एडीएम श्री जी.एस. डाबर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.पी. वर्मा, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा भाजपा, कांग्रेस, बसपा आदि पार्टियों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 

Leave a reply