कलेक्टर एवं एसपी ने महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के आखरी गांव माल्या का भ्रमण किया
निर्वाचन के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन कुमार अतुलकर ने मंगलवार 16 अक्टूबर को अपरान्ह में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर ग्राम माल्या पहुंचे जहाँ मध्यप्रदेश की अंतिम सीमा होने के कारण अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ग्राम माल्या के थोड़ी ही दूर पर राजस्थान की सीमा प्रारंभ हो जाती है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रतलाम जिले के आलोट, राजस्थान की सीमा के लगे तहसील के अधिकारियों एवं महिदपुर के अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त कर उन्हें दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिऐ कि बॉर्डर होने के कारण कड़ाई से चौकसी की जाए। नाकाबंदी होना बेहद जरूरी है। माल्या ग्राम में मतदान केन्द्र क्रमांक 22 है। इस अवसर पर आलोट एसडीएम श्री चंद्रसिंह सोलंकी, एसडीओपी आलोट, राजस्थान के गंगधार डीएसपी श्री पारस सोनी, एसडीएम श्री दुलीचंद मीणा आदि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम माल्या के भ्रमण के बाद महिदपुर सर्किट हाउस पर पहुंचकर अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि निर्वाचन के काम में कोई सेवक कोताही न बरते। किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निर्वाचन के काम को जिम्मेदारी से पूर्ण करें। काम नहीं करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिये कि निर्वाचन के कार्य की समय-समय पर मॉनिटरिंग करें और एमसीएमसी पर विशेष ध्यान दें। नियम का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध सख्ती के साथ निपटा जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा निर्वाचन में लगने वाली समस्त सामग्रियों की दर निर्धारित कर दी है। उसी अनुरूप अभ्यर्थी/पार्टी के खाते में व्यय जोड़ा जाए। इस संबंध में सख्ती से नियमानुसार कार्यवाही की जाये। संपत्ति विरूपण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती शैली कनाश, महिदपुर पुलिस अधिकारी श्री प्रमोद सोनकर सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।