सात विधानसभा सीट के लिए कौन होगा उम्मीदवार, बीजेपी ने तीन-तीन नाम मंगवाए खाली लिफाफे में
उज्जैन @ बीजेपी का लक्ष्कती भवन में आज चुनावी चहल पहल आम दिनों की अपेक्षा से कुछ अधिक दिखाई दी , दरअसल आज आगामी विधान सभा चुनाव के टिकट वितरण को लेकर बीजेपी पार्टी की और से प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत और मंत्री अंतर सिंह आर्य राय शुमारी करने लोक शक्ति भवन पंहुचे थे . जिसमे पार्टी के कार्यकर्ता बूथ लेवल के कार्यकर्ता सहिअत अन्य पदा अधिकारियो से एक लिफाफे में तीन तीन नाम मांगे गए है आगामी विधान सभा के लिए उज्जैन की सात विधान सभा सिट उज्जैन उत्तर , उज्जैन दक्षिण , महिदपुर, बडनगर ,तराना , घट्टिया ,नागदा - खाचरोद में कोन उम्मीदवार प्रबल दावेदार है और कोन जनता सहित कार्यकर्ताओ की पसंद है इन मापदंडो को ध्यान में रखते हुए आज बीजेपी कार्यलय में रायशुमारी हुई जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत और मंत्री अंतर सिंह आर्य रायशुमारी करने पंहुचे. पार्टी ने विधायक के शेत्र से मंडल और अन्य कार्यकर्ताओ को बुलाया गया और तीन तीन नाम खाली लिफाफे में मांगे गए थे , जिसमे अपने और मतदाता की पसंद का उम्मीदवार चुनना था और खाली लिफाफे में नाम भरकर देने को कहा गया था जिसके चलते आज बीजेपी कार्यलय में सुबह से ही काय्कर्ताओ और उम्मीदवारों की भीड़ दिखाई दी , ये सभी नाम लेकर लुणावत और आर्य भोपाल जायेंगे और पार्टी फोरम पर रखेंगे .जिसके बाद टिकट वितरण पर सहमती बन पाएगी . फ़िलहाल आज राय शुमारी में सबसे ज्यादा 68 मंडल के पदा अधिकारी उज्जैन दक्षिण से थे जिन्होंने अपनी राय बंद लिफाफे में देदी .