top header advertisement
Home - उज्जैन << महालक्ष्मी का हुआ अभिषेक, हवन की पूर्णाहुति पर होगा कन्या भोज

महालक्ष्मी का हुआ अभिषेक, हवन की पूर्णाहुति पर होगा कन्या भोज


प्रतिदिन नई साड़ी और जेवर से हो रहा महालक्ष्मी का श्रृंगार

उज्जैन। नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत अलखधाम नगर कॉलोनी स्थित महालक्ष्मी मंदिर में सोमवार प्रातः 9 बजे महालक्ष्मीजी का अभिषेक और हवन का आयोजन हुआ। अष्टमी पर हवन की पूर्णाहुति होगी तथा दशहरे के दिन साईं मंदिर प्रांगण में कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा। 

ट्रस्टी ओम बंसल एवं प्रबंधक हुकुमचंद सोनी के अनुसार नवरात्रि महोत्सव में प्रतिदिन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। वहीं महालक्ष्मी का विशेष श्रृंगार कर प्रतिदिन नई साड़ियां एवं जेवर पहनाकर अद्भुत रूप में सजाया जा रहा है। दशहरे पर्व पर कन्याभोज के साथ अलखधाम नगर स्थित साईं बाबा का 100वां दिवस भी मनाया जाएगा। जिसके तहत मंदिर फूलों से सजाया जाएगा। इस दिन प्रातः साई बाबा का अभिषेक होगा तथा प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा। 

Leave a reply