नन्हें कलाकारों ने उकेरे देशभक्ति, धर्म और संस्कृति के रंग
उज्जैन। माँ तपस्विनी पंडाल में नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नन्हें कलाकारों ने देशप्रेम, धार्मिक, सांस्कृतिक और स्मार्ट सिटी को केनवास पर उकेरा।
सांदीपनि नगर ढांचा भवन स्थित बड़ा मैदान में बने माँ तपस्विनी पंडाल में बाल कलाकारों द्वारा बनाए चित्रों की प्रदर्शनी माता की प्रतिमा के समक्ष लगाई। तपस्वीनी ग्रुप द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 100 से अधिक नन्हें बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया।