आतिशबाजी संग्रह-विक्रय लायसेंसधारियों की जांच के आदेश जारी
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों और समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (पुलिस) को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अनुभाग में आतिशबाजी संग्रह-विक्रय लायसेंसधारियों की शत-प्रतिशत जांच करें। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लायसेंसधारियों द्वारा लायसेंस की शर्तों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं। आतिशबाजी का भण्डारण स्वीकृत मात्रा में है अथवा नहीं तथा लायसेंस की शर्तों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं।
कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि लायसेंस की अवधि समाप्त होने पर दुकान/गोदाम तत्काल सील किये जायें। बिना लायसेंस के दुकान संचालक पर भी कार्यवाही की जाये। जिन लायसेंसधारियों के लायसेंस निरस्त किये गये हैं, उनकी दुकानें सील की जायें। दुकानों में अग्नि सुरक्षा के उपायों की भी समीक्षा की जाये तथा प्रतिवेदन अपने अभिमत के साथ कलेक्टर कार्यालय भेजे जायें।