top header advertisement
Home - उज्जैन << गरबा पांडालों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

गरबा पांडालों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे


 

    उज्जैन । नोडल अधिकारी स्वीप जिला निर्वाचन द्वारा जानकारी दी गई कि मंगलवार 16 अक्टूबर और बुधवार 17 अक्टूबर को नवरात्रि के दौरान शहर में आयोजित किये जा रहे विभिन्न गरबा पांडालों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इनमें लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 16 अक्टूबर को गरबा मण्डल दशहरा मैदान दुर्गा माता मन्दिर में रात्रि 9 बजे, गरबा मण्डल लक्ष्मी नगर में रात्रि 9.30 बजे और गरबा मण्डल तंबाकू बाजार में रात्रि 10 बजे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

    इसके पश्चात बुधवार 17 अक्टूबर को गरबा मण्डल अभिनन्दन परिसर में रात्रि 9 बजे, गरबा मण्डल शर्मा परिसर में रात्रि 9.30 बजे और गरबा मण्डल देसाई नगर में रात्रि 10 बजे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में गरबा मण्डलों के व्यवस्थापकों से अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक सहयोग और समन्वय करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

Leave a reply