मशीनों की एफएलसी का कार्य प्रारम्भ, कलेक्टर ने राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने सोमवार 15 अक्टूबर दोपहर में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में मशीनों की (प्रथम स्तर की चेकिंग) एफएलसी के कार्य का निरीक्षण किया। वीवीपेट की 245 नवीन मशीनें प्राप्त हुई है और निर्वाचन के प्रशिक्षण के दौरान उपयोग में ली गई ईवीएम मशीनों आदि की फर्स्ट लेवल की चेकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसमें 245 नई वीवीपेट, 90 बीयू, 90 सीयू एवं 90 वीवीपेट कुल 550 मशीनों की एफएलसी का कार्य सोमवार से प्रारम्भ हुआ है। एफएलसी प्रक्रिया की पारदर्शिता को दृष्टिगत रखते हुए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के पदाधिकारी भी कलेक्टर के साथ उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।