निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से अध्ययन कर नियमों का कड़ाई से पालन किया जाये
वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिये निर्देश
उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन-2018 को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग समय-समय पर चुनाव सम्बन्धी दिशा-निर्देशों को जारी कर सम्बन्धित अधिकारियों को भेजकर उनका पालन करने हेतु कहा जाता है। विधिक तथा अन्य सम्बन्धी जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को देने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के विधि विशेषज्ञ तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल ने वीसी के माध्यम से सोमवार 15 अक्टूबर को दी। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा समय-समय पर निर्वाचन से सम्बन्धित दिशा-निर्देश भेजे जाते हैं, उनका अनिवार्य रूप से अध्ययन कर कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कान्ताराव ने वीसी में प्रदेश के समस्त जिलों की विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसरों से परिचय प्राप्त कर उन्हें निर्देश दिये हैं कि आयोग के निर्देशों का अक्षरश: अध्ययन कर उनका पालन किया जाये। जिस किसी आरओ को कहीं किसी प्रकार की परेशानी आये तो वे अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाये। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं निर्वाचन के पूर्व पूर्ण कर ली जाये। कहीं किसी प्रकार की निर्वाचन के दौरान तकलीफ न आये। जिन जिलों में कम्प्यूटर आदि सामग्री की कमी हो, वहां समय रहते पूर्ण कर ली जाये। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलों के आरओ की समस्याओं एवं उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।
वीसी के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रदेश के जिलों के कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि एक हफ्ते में निर्वाचन से सम्बन्धित तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। अगले हफ्ते वे स्वयं जिला एवं संभागीय मुख्यालयों का भ्रमण कर निर्वाचन से सम्बन्धित की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगे। आदर्श आचार संहिता के दौरान की जा रही कार्यवाही नियमानुसार और समान भाव से की जाये। आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से किया जाये। आरओ एवं पुलिस अधिकारी समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर आचार संहिता का पालन करवाया जाये और अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत थानों को निर्देशित करें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये कि वे अपने जिलों में सतत निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों की सतत मॉनीटरिंग कर जिले का समय-समय पर भ्रमण एवं अन्तरराज्यीय सीमाओं की चेंकिंग का निरीक्षण किया जाये।
वीसी के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर को निर्देश दिये कि जिले में आर्म्स एक्ट एवं थोक विस्फोटक लायसेंसधारियों की जांच की जाये। फटाखे की दुकानें सुरक्षित स्थान पर स्थापित हो और नवीन दुकानों को लायसेंस न दिये जायें और पुराने लायसेंसधारियों का नवीनीकरण किया जाये। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जेल, उपजेल का आकस्मिक निरीक्षण करें। आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाया जाना सुनिश्चित करें। उल्लंघनकर्ता के विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की जाये।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, एडीएम श्री जीएस डाबर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा, जिले के समस्त रिटर्निंग आफिसर आदि उपस्थित थे।