अवैध रूप से कट रहे पशुओं पर रोक की मांग को लेकर निगमायुक्त से शिकायत
उज्जैन। हरिफाटक ओवरब्रिज के नीचे अवैध रूप से कट रहे मुर्गे तथा बकरों पर रोक लगाने की मांग को लेकर हिंदूवादी नेताओं ने दो बार मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो निगमायुक्त से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। नेताओं ने आरोप लगाया कि गोल्डन मटन शॉप के संचालक के पास केवल मांस विक्रय का लायसेंस है जिसके आधार पर वह केवल मांस बैच सकता है बावजूद वह अवैध रूप से बकरे और मुर्गे काट रहा है।
हिंदूवादी नेता रणवीरसिंह चौहान ने बताया कि काटने से पूर्व बकरों, मुर्गों को नगर निगम के वेयर हाउस में व्यवसायी द्वारा ले जाया जाता है जहां उसका मेडिकल होता है और मेडिकल में बकरा, मुर्गा स्वस्थ पायेजाने पर उसको काटा जाता है तथा व्यवसायी को मांस विक्रय हेतु दिया जाता है। लेकिन गोल्डन मटन शॉप के संचालक द्वारा खुलेआम अपनी दुकान के बाहर ही बीमार और चोरी किए हुए बकरे व मुर्गे काटे जा रहे हैं जिससे कि लोग बीमार हो रहे हैं और खुलेआम रहवासी क्षेत्र में पशुओं को काटे जाने से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। चौहान ने आरोप लगाया कि संचालक बकरे व मुर्गे चोरी भी कराता है और बकरे मुर्गे के चोरी की पुलिस में रिपोर्ट हो और वह बरामद हो इसके पूर्व ये बकरे काट डालता है। इस मामले में सीएम हेल्पलाईन में रणवीरसिंह चौहान द्वारा शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं चौहान ने जब नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी वी.एस. मेहते से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमने लायसेंस नहीं दिया। रणवीरसिंह चौहान ने निगमायुक्त से मांग की है कि इस अवैध कार्य पर तत्काल अंकुश लगाकर तत्काल दुकान बंद किया जाकर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।