अखिल भारतीय पुजारी महासंघ द्वारा समिति का गठन
उज्जैन। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ का मध्यप्रदेश पुजारियों को स्वालंबी बनाने हेतु कार्ययोजना बनाई गई। पुजारी परिवार बार-बार सरकार की ओर याचना की दृष्टि से देखता है, इन सबको लेकर पुजारी महासंघ ने वृहद कार्ययोजना तैयार की है जो जमीनी कार्य होगा।
अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक महेश पुजारी ने बताया कि वर्तमान में जो घोषणाएं की गई है उसका लाभ पुजारी परिवार को कैसे पहुंचे इस पर विशेष ध्यान देते हुए योजना का लाभ दिलाया जावेगा साथ ही पुजारी महासंघ द्वारा आर्थिक दृष्टि से पुजारियों को मजबूत करने हेतु कोष भी तैयार किया जाएगा। जिससे मंदिरों की रंगाई, पुताई, वाद्य एवं ध्वजा और अन्य वस्तुएं जो आवश्यक होती हैं वह उपलब्ध कराई जा सके। इस हेतु एक समिति का भी गठन किया गया जिसमें मनोज जोशी बेटमा, शिवनारायण शर्मा पेटलावद, महेश शर्मा जावरा, जितेन्द्र महाराज सीतामउ मंदसौर को समिति सदस्य बनाया गया है जिसके अंतर्गत पुजारियों की समस्या, तथा शासन द्वारा की गई घोषणा जिसका लाभ प्राप्त हो रहा है या नहीं हो रहा है का जिलों में सर्वे करेगा तथा उसकी रिपोर्ट तैयार कर शासन के समक्ष प्रस्तुत कर समस्याओं को हल करवाया जाएगा। पुजारियों को बढ़ाया गया मानदेय दीपावली पर दिया जाए जिससे भगवान की पूजा सेवा अन्नकूट आदि में उपयोग किया जा सके, पुजारी परिवारों से आव्हान किया गया है कि समिति के सदस्यों को सहयोग प्रदान करें।