500 फीट लंबी चुनरी मां हरसिध्दि को अर्पित
उज्जैन। नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत संस्था उज्जैयिनी के द्वारा भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। कड़ाबीन से उद्घोष करती हुई चुनरी यात्रा गायत्री शक्ति पीठ से प्रारंभ हुई 500 फीट लंबी चुनरी को हाथों में थामे हजारों श्रध्दालु झूमते नाचते निकले।
संयोजक मुकेश मुकुल धनाणी एवं आकाश मीणा के अनुसार यात्रा में घोड़े, बग्घी, फूलों की वर्षा करती तोप रास्ते भर पुष्प वर्षा करती हुई चली। जगह-जगह यात्रा का स्वागत हुआ। विभिन्न मार्गों से होती हुई यात्रा हरसिध्दि मंदिर पहुंची जहां हरसिध्दि माता को चुनरी अर्पित की गई एवं महाआरती हुई।