top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन हेतु उज्जैन जिले के 13 विश्राम गृह अधिग्रहित किये गये

निर्वाचन हेतु उज्जैन जिले के 13 विश्राम गृह अधिग्रहित किये गये


 

उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 160 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उज्जैन जिले के 13 विश्राम गृहों को अधिग्रहित किये जाने के आदेश जारी कर दिये हैं।

इनमें वन विभाग विश्राम गृह, विक्रम विश्वविद्यालय विश्राम गृह, मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड विश्राम गृह, लोक निर्माण विभाग सर्किट हाऊस देवास रोड, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग सजल विश्राम गृह, गेल इंडिया लिमिटेड नागझिरी अतिथि विश्राम गृह, ग्रेसिम इंडिया लिमिटेड विश्राम गृह नागदा और लोक निर्माण विभाग के घट्टिया, नागदा, खाचरौद, महिदपुर, तराना और बड़नगर के विश्राम गृह को अधिग्रहित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने उक्त उल्लेखित समस्त विभागों के जिला प्रमुख को निर्देश दिये हैं कि वे अपने विभाग के अधीन विश्राम गृहों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के लिये कक्ष आरक्षित करें तथा आगामी आदेश तक जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना कोई भी कक्ष अन्यत्र आवंटित न करें।

प्रेक्षक व्यवस्था के लिये श्री राय नोडल अधिकारी नियुक्त

    गौरतलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने प्रेक्षक व्यवस्था के लिये सहायक आबकारी आयुक्त श्री हर्षवर्धन राय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 9993401000 है। उक्त उल्लेखित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे विश्राम गृहों में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण कर श्री हर्षवर्धन राय को अनिवार्यत: अवगत कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा भविष्य में इन व्यवस्थाओं के विषय में समन्वय के लिये प्रेक्षकों के साथ नियुक्त सम्बन्धित लाइजनिंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारी से सम्पर्क करें। यदि व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो उक्त सम्बन्ध में विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

 

Leave a reply