top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्यवर्धन सिंह स्ट्रांग मेन एवं गायत्री स्ट्रांग मेन से अलंकृत

राज्यवर्धन सिंह स्ट्रांग मेन एवं गायत्री स्ट्रांग मेन से अलंकृत


 

उज्जैन। जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्ववावधान में एवं तलवलकर जिम के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय बैंच प्रेस स्पर्धा में जिले के 89 पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियो ने स्ट्रॉग पर्सन के खि़ताब के लिये जोर आजमाइश स्वस्थ संसार जिम में की। बड़नगर के राज्यवर्धन सिंह पंवार ने  74 किलो ग्राम वजन में 135 किलो ग्राम की बेंच प्रेस लिफ्ट कर स्ट्रांग मेन का खि़ताब हासिल किया वहीं महिला वर्ग में स्वस्थ संसार जिम की गायत्री तोमर ने 60 कि.ग्रा. वजन लिफ्ट कर स्ट्रांग वूमेन के खि़ताब पर कब्जा जमाया। सर्वाधिक वजन 167.5 किलो ग्राम वजन की बेंच प्रेस लिफ्ट कर नया रिकार्ड बनाया। 

स्पर्धा का शुभारंभ अहमद खान, पूर्व क्रीड़ा निदेशक डॉ. शरद नागर, शुभम अरोरा, अंकित नाग, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक प्रेमसिंह यादव, गजेंद्र मेहता, सुरेंद्र मालवीय ने किया। चेम्पियनशिप के निर्णायक राजेश भारती, शोएब खान, नरेंद्र मालवीय, कमल नंदवाना थे। संचालन पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंन्द्रसिंह कुशवाह ने किया। लोडर की भूमिका में अनिल चावंड, रवि मालवीय, संतोष डागरा, रिजवान, अभिषेक रायकवार थे। पुरुस्कार वितरण समारोह के अतिथी एमआईटी के निदेशक प्रवीण वशिष्ठ, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, संदीपसिंह कुशवाह, बलराम यादव, शुभम यादव, भूपेंद्रसिंह बैस, अर्पित बोरासी, टायसन यादव, राहुल सिंह भदौरिया थे। स्पर्धा में महिला वर्ग में गायत्री तोमर, सानिया रिजवी, आकांशा साहू, महिमा भाटी, भूमिका शर्मा प्रथम, सुरभि जैन, मेघना गोरे द्वितीय रहीं। पुरुष वर्ग में 53 किग्रा में सूरज भारती प्रथम, अंकित पाटिल द्वितीय, विकास राजपूत तृतीय, 59 किग्रा में नरेंद्र शेखावत प्रथम, गौरव राव द्वितीय, सागर टिपानिया तृतीय रहे। 66 किग्रा में ध्रुव नाईक प्रथम, जितेंन्द्र नायक द्वितीय, सावन लोट तृतीय रहे। 74 किग्रा में राज्यवर्धन सिंह पँवार प्रथम, लक्की राणावत द्वितीय, यश जोशी तृतीय रहे। 83 किग्रा में राहुल साहनी प्रथम), शिवमंगल    पोरवाल द्वितीय, कमल देवड़ा तृतीय रहे। 93 किग्रा में मिथिलेश बारसे प्रथम, आशीष ब्रिक्स द्वितीय, राजेंद्र प्रजापति तृतीय रहे। 105 किग्रा में योगेश ठाकुर प्रथम, सज्जाद हुसैन द्वितीय रहे। 120 किग्रा में कमलेश चांगल प्रथम, मौलिक पटेल द्वितीय, नितिन गोसर तृतीय रहे। स्पर्धा में प्रत्येक वर्ग में प्रथम  स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडी को बलराम यादव, शुभम यादव, कमाल नंदवाना एवं टायसन यादव द्वारा 500 रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। स्ट्रांग मेन, स्ट्रांग वूमेन एवं रिकार्ड बेंच खिलाडी को तलवलकर जिम की और से 2100-2100 नगद राशि प्रदान की गई।

Leave a reply