top header advertisement
Home - उज्जैन << 20-21 अक्टूबर को होगी बैरवा समाज की राष्ट्रीय चिंतन सभा

20-21 अक्टूबर को होगी बैरवा समाज की राष्ट्रीय चिंतन सभा


उज्जैन @ अखिल भारतीय संयुक्त बैरवा महासभा द्वारा 20-21 अक्टूबर को आयोजित होने वाली बैरवा समाज की राष्ट्रीय चिंतन सभा को लेकर बैठक का आयोजन रविवार को संत बालीनाथ शिक्षण द्वारा संचालित भारती स्कूल इंदिरानगर में हुआ। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत बालीनाथ सरस्वती (लालचंद गोमे) के अनुसार अखिल भारतीय संयुक्त बैरवा महासभा द्वारा संपूर्ण बैरवा समाज के संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए संयुक्त बैरवा समाज की राष्ट्रीय चिंतन सभा आयोजित की जा रही है। जिसमें अखिल भारतीय संयुक्त बैरवा महासभा, अखिल भारतीय बैरवा महासभा, अखिल भारतीय प्रगतिशील बैरवा महासभा, अखिल भारतीय बैरवा एकता महासभा एवं बैरवा समाज के अन्य संगठनों को एक मंच पर लाकर प्रजातंत्र प्रणाली से चुनाव वोटिंग द्वारा किया जाना है। नई संयुक्त कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा साथ ही संयुक्त बैरवा समाज का राष्ट्रीय चिंतन सभा में महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। वहीं बैरवा समाज को एकजुट करने के साथ उसकी समस्याओं पर विचार कर उनका निराकरण भी किया जाएगा। साथ ही संयुक्त बैरवा समाज का राष्ट्रीय चिंतन सभा पर गंभीर विचार विमर्श कर सदस्यता अभियान चलाया जाने पर विचार होगा। महंत बालीनाथ सरस्वती ने बताया कि चिंतनसभा में अतिथि के रूप में रामकुंवार वर्मा राज्यसभा सदस्य नईदिल्ली, खिलाड़ीलाल पूर्व सांसद सदस्य राजस्थान, जितेन्द्र गोठवाल विधायक संसदीय सचिव राजस्थान, बाबूलाल वर्मा पूर्व मंत्री राजस्थान, अशोक बैरवा पूर्व राज्यमंत्री राजस्थान, प्रकाश जारवाल देवली विधायक नईदिल्ली, कमल बैरवा विधायक राजस्थान, ममता भूपेश विधायक राजस्थान, ममता भूपेश विधायक राजस्थान, बाबूलाल बैरवा विधायक राजस्थान, रामेश्वर अखंड पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक उज्जैन, महापौर मीना जोनवाल, प्रकाश भरतुनिया उपकुलपति डॉ. अंबेडकर विवि लखनउ, बीना बैरवा उपरजिस्टार कोटा, सुनीता गोठवाल रजिस्टार उज्जैन, दुर्गेश नंदनी जिला प्रमुख श्योपुर, बाबा बालकनाथ महाराज भीलवाड़ा, महंत रामदास महाराज उज्जैन, रामकृष्ण महाराज कथाव्यास उज्जैन उपस्थित रहेंगे। 

Leave a reply