मां हरसिद्धी को अर्पित की चुनरी, भव्य यात्रा निकाली
ujjain @ नवरात्री पर्व के दौरान शहर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। ऐसे में शहर में मां हरसिद्धी युवा संगठन द्वारा भव्य चुनरी अर्पण यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
उज्जैन में नवरात्रि पर्व उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में मां हरसिद्धी युवा संगठन ने शहर में भव्य चुनरी यात्रा निकाली। यात्रा भगतसिंह मार्ग से प्रारंभ हुई जो शहर के विभिन्न क्षैत्रों से होती हुई हरसिद्धी मंदिर पहुंची। जहां पर मां हरसिद्धी का पूजन अर्चन कर मां को चुनरी अर्पित की गई। जिसके बाद भव्य आरती भी हुई। आरती में ढोल-नगाडे के साथ श्रद्धालुओं ने मां के जयकारें लगाए। वहीं सभी ने सुख, समृद्धि की कामना की।