top header advertisement
Home - उज्जैन << आज दो स्थानों पर सेवा भारती द्वारा किया जाएगा कन्या पूजन

आज दो स्थानों पर सेवा भारती द्वारा किया जाएगा कन्या पूजन


 
उज्जैन। सेवा भारती द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य कन्या पूजन का आयोजन नगर के दो स्थानों पर आज 14 अक्टूबर रविवार को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा। तम्बाकू बाजार फ्रीगंज एवं पिपलीनाका चौराहे पर होने वाले कन्या पूजन में नगर की सेवा बस्तियों में रहने वाली कन्याओं का पूजन किया जायेगा पश्चात कन्या भोज रहेगा। 
सचिव रितेश सोनी के अनुसार तम्बाकू बाजार फ्रीगंज में मुख्य अतिथि लोधी क्षत्रिय समाज अध्यक्ष अनिता राजपूत रहेंगी। विशेष अतिथि व्यवसायी कुलभूषण जुनेजा रहेंगे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह रघुवीरसिंह सिसोदिया रहेंगे। अध्यक्षता उपाध्यक्ष सेवा भारती ओम जैन करेंगे। कार्यक्रम संयोजक निर्मल गुप्ता, सहसंयोजक यशवंत पटेल रहेंगे। वहीं पिपली नाका चौराहा पर मुख्य अतिथि अरविंद टांकले अध्यक्ष आदर्श वाल्मीकि महापंचायत, विशेष अतिथि कन्हैयालाल खटवानी व्यवसायी, मुख्य वक्ता मनीष गोयल रहेंगे। अध्यक्षता डॉ. रवि सोलंकी अध्यक्ष सेवा भारती करेंगे। संयोजक लीलाधर आड़तिया, सहसंयोजक राजेन्द्र शर्मा रहेंगे। 

Leave a reply