भवन खरीदी में हुई धोखाधड़ी, शिकायत के बाद भी अब तक कब्जा नहीं मिला
उज्जैन। सांदीपनि नगर निवासी मनोजसिंह भदौरिया के साथ पहले तो भवन खरीदी में आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी की गई, मामले में फरियादी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में शिकायत की, पुलिस में शिकायत हुई और आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ वे जेल भी हो आए लेकिन अब तक भी उन्हें उस भवन पर कब्जा नहीं मिल पाया है। फरियादी ने शनिवार को पत्रकारवार्ता लेकर अपनी पीड़ा जाहिर की।
मनोजसिंह भदौरिया निवासी सांदीपनि नगर ने बताया कि मेरे द्वारा गीता पेशवानी उर्फ लक्ष्मी पेशवानी पति स्व. रूपचंद पेशवानी से आगर रोड़ स्थित सरस्वती नगर में 78.64 वर्गमीटर क्षेत्रफल का उनके स्वामित्व एवं आधिपत्य का भवन क्रमांक 23 दक्षिण दिशा वाला भाग सौलह लाख इकतालिस हजार रूपये में खरीदने का अनुबंध 29 दिसंबर को किया था तथा इसी दिन ग्यारह हजार रूपये नगद तथा साढ़े सात लाख का चेक दिया था। भदौरिया ने कहा कि शेष राशि अदा कर विक्रय पत्र का निष्पादन गीता पेशवानी को मेरे हित में करना था लेकिन अब तक उन्होंने ऐसा नहीं किया उल्टे गीता पेशवानी ने अपने दोनों पुत्र जितेन्द्र पेशवानी और पंकज पेशवानी के साथ मिलकर धोखे से मुझसे राशि प्राप्त कर ली। अब तीनों के द्वारा अलग से 3 लाख की मांग की जा रही है। मनोजसिंह भदौरिया इस मामले में मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में तथा पुलिस अधिकारियों के समक्ष शिकायत की थी जिस पर तीनों के खिलाफ खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ तथा आरोपी जेल भी गए लेकिन अब तक भी पुलिस कब्जा नहीं दिला पाई है। भदौरिया ने मांग की है कि पुलिस-प्रशासन मदद करते हुए उन्हें कब्जा दिलाए।