top header advertisement
Home - उज्जैन << नवदिवसीय श्री मज्जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव में गरबा के साथ झूमेगा कण कण तपोभूमि का

नवदिवसीय श्री मज्जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव में गरबा के साथ झूमेगा कण कण तपोभूमि का


 
बीस चौबीसी तीर्थंकरों के अर्ध चढ़ा कर किया सम्मेद शिखरजी विधान 
तपोभूमि प्रणेता श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज की पावन प्रेरणा से होंगे नौ दिनों तक अलग-अलग नौ विधान
उज्जैन। नवरात्री पर श्री महावीर तपोभूमि में ’श्री मज्जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव’ का भव्य आयोजन 10 अक्टूबर से नौ दिनों तक प्रतिदिन पुण्यार्जक परिवार द्वारा अलग अलग विधान किये जा रहे है।
समाज सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि 10 से 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से प्रभु महावीर स्वामी के अभिषेक से शांति धारा मंडल विधान की रचना की जाती है। उसी के अंतर्गत 13 अक्टूबर को श्री सम्मेद शिखरजी मंडल विधान की रचना की गई एवं 20 चौबीसी तीर्थंकर और भगवान के अर्ध चढ़ाए गए। संपूर्ण पूजा विधानाचार्य श्रेयस जैन व पं. विशाल जैन ने संपन्न कराई। पूजा व विधान करने का सौभाग्य इंदरमल जैन डॉ. एस के जैन, जयेश जैन, अतुल सोगानी, राजेश मोना पालविया मुंबई को प्राप्त हुआ। 
14 अक्टूबर रविवार को कलिकुंड विधान होगा
14 अक्टूबर को तपोभूमि के आँगन में श्रद्धालुओं द्वारा जैन भजनों पर आधारित जैन गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। भगवान महावीर स्वामी की भक्ति में झूमेगा हर एक मन.. ये शाम होगी भक्ति की आस्था की... जिसमें उड़ेगा उल्लास का रँग..गुलाल... गरबों के संयोजक धीरेंद्र सेठी होंगे। ’तपोभूमि गरबा उत्सव’ में जैन भजनों के साथ गरबा डांडिया रास प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जायेगा। जिसमें शामिल होने वाले विजेता ग्रुप को आकर्षण इनाम प्रदान किये जायेंगे।

Leave a reply