ओशो एक दिवसीय निःशुल्क ध्यान शिविर आज
उज्जैन। ओशो एक दिवसीय निःशुल्क ध्यान शिविर का आयोजन आज 14 अक्टूबर रविवार को प्रातः 10 बजे से इंदौर रोड़ स्थित ओशो महाकाल धाम आश्रम ग्राम मिंडिया में आयोजित किया जाएगा।
आयोजक स्वामी बोधी निजेन सहित आयोजन समिति के स्वामी योगेंद्र भारती, अरविंद मांडलिक, अंतर क्रांति, स्वामी जगदीश, स्वामी हरि सोलंकी ने अधिक से अधिक संख्या में साधकों से शिविर में शामिल होने का अनुरोध किया है।