top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन कार्यालय द्वारा दोना-पत्तल, डिस्पोजल आदि सामग्रियों की दरें निर्धारित

निर्वाचन कार्यालय द्वारा दोना-पत्तल, डिस्पोजल आदि सामग्रियों की दरें निर्धारित


 

उज्जैन । आदर्श आचार संहिता में राजनैतिक पार्टियों के लिये दोना-पत्तल, डिस्पोजल आदि सामग्रियों की दरों का निर्धारण जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कर दिया गया है। इसी प्रकार ई-रिक्शा, टाटा मैजिक, ऑटो रिक्शा, टोपी, तिरंगा, पेन्टर आदि की दरों का भी निर्धारण कर दिया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि दोना की औसत दर 300 रूपये, पत्तल की 580, डिस्पोजल प्लेट 6 इंच की 300 रूपये, 7 इंच की प्लेट 350 रूपये, 8 इंच प्लेट 400 रूपये, 9 इंच प्लेट 500 रूपये, डिस्पोजल बाउल 130 एमएल की 350 रूपये, 100 एमएल बाउल की 300 रूपये, 80 एमएल के बाउल 280 रूपये, 250 एमएल के ग्लास की 300 रूपये, 200 एमएल के ग्लास की 350 रूपये, स्पून छोटा साईज की दर 225 रूपये, मीडियल साईज डिस्पोजल स्पून की दर 235 रूपये और स्पून बड़ा साईज की दर 300 रूपये एवं पेपर नेपकीन औसत 250 रूपये की दर प्रति हजार नग के मान से निर्धारित की है।

अन्य सामग्री का औसत बाजार मूल्य

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार टोपी प्रतिनग औसत 30 रूपये, जैकेट नेहरू/मोदी प्रतिनग 550 रूपये, टॉवेल तिरंगा प्रतिनग 95 रूपये, कुर्ता पायजामा सेट प्रतिनग 725 रूपये, पानी का जार/रिफिल जार प्रति यूनिट 20 रूपये, सीएनजी का ऑटो रिक्शा प्रतिदिन 8-9 घंटे की औसत दर 800 से 1200 रूपये, टाटा मैजिक 8-9 घंटे प्रतिदिन का रेट 1200 रूपये, ई-रिक्शा का किराया प्रतिदिन 8-9 घंटे 800 रूपये, ई-रिक्शा मुनादी सहित प्रतिदिन 8-9 घंटे का औसत 750 रूपये, ई-रिक्शा पर स्वयं का पोस्टर चिपकाना पर माह 300 रूपये, पेन्टर मटेरियल लेबर सहित प्रति वर्गफीट 30 रूपये, पेन्टर मटेरियल लेबर के बिना प्रति वर्गफीट 10 रूपये, बोर्ड बनाने के पेन्टर की प्रति वर्गफीट औसत दर 500 रूपये तथा फोटो सहित बिल्ला/बैजेस प्रतिनग 50 रूपये के मान से दरों का निर्धारण किया गया है।

 

Leave a reply