वीराओं ने की मां ब्रह्मचारिणी की आराधना
महावीर इन्टरनेशनल वीरा द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ ड्रेसअप तथा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने वालों को किया पुरस्कृत
उज्जैन। नवरात्रि महोत्सव में महावीर इन्टरनेशनल की वीराओं ने माँ ब्रम्हचारिणी की आराधना कर गरबा उत्सव मनाया। गरबा उत्सव में सर्वश्रेष्ठ ड्रेसअप तथा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुती के लिये दो-दो प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।
संस्था अध्यक्ष उर्मिला भंडारी के अनुसार प्रेमछाया परिसर में आयोजित गरबा महोत्सव में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सर्वश्रेष्ठ ड्रेसअप के लिए अनिता चौहान, आभा गुप्ता को तथा सर्वश्रेष्ठ गरबा प्रस्तुति के लिए मोना जैन तथा अनिता जैन को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका नंदिनी जोशी व अंजु सुराणा ने निभाई। इस अवसर पर उर्मिला भण्डारी, ज्योति चंडालिया, प्रेमलता सिरोलिया, पुखराज मेहता, मलका हिंगड़, अनिता जैन, वीरबाला कासलीवाल, मंजुला लुणावत, किरण सेठिया, अनिता चौहान आदि वीराओं ने गरबा उत्सव में सहभागिता की।