शाम्भवी पाद पूजन में हुआ 501 कन्याओं का पूजन
शहर के रक्तदाताओं के साथ शहीदों के माता पिता का किया सम्मान
उज्जैन। मां शारदा समिति द्वारा शहीद पार्क पर शाम्भवी पाद पूजन का आयोजन किया गया जिसमें 501 कन्याओं के पूजन के साथ ही शहर के रक्तदाताओं तथा शहीदों के माता-पिता का सम्मान भी किया गया।
समिति के देवांक माते के अनुसार नवरात्रि में प्रथम बार शाम्भवी पाद पूजन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य आकर्षण का केन्द्र मंच पर विराजित माता हरसिध्दि की प्रतिमूर्ति रही। विक्की लश्करी के संयोजकत्व में हुए आयोजन में अतिथि के रूप में अंशुल तिवारी, ओम मेघवंशी, विनय दीक्षित, जयंत राव गरुड़, आनंदसिंह खिंची, विनोद लाला मौजूद रहे। अतिथियों के साथ समिति सदस्यों ने कन्याओं का पूजन किया एवं रक्तदाताओं तथा शहीदों के माता-पिता का सम्मान किया। माँ हरसिद्धि मंदिर के मुख्य पुजारी रजत गुरु द्वारा माता हरसिध्दि की प्रतिमूर्ति का पूजन अभिषेक कर महाआरती की। संचालन रोहित पांडे द्वारा किया गया एवं आभार ओम मेघवंशी ने माना। इस अवसर पर ऋषभ मालवीय, देवांक माते, शिवम दिसावाल, शुभम राजपूत, शुभम माली, कपिल आंजना, विशाल नाहर, रवि मालवीय, अभिषेक राव, विपुल राव, दीपक यादव सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।