top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 32 प्रकार की खाद्य सामग्री की दरें निर्धारित

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 32 प्रकार की खाद्य सामग्री की दरें निर्धारित


 

उज्जैन। विधानसभा निर्वाचन-2018 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश निर्वाचन आयोग के हैं। आयोग निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर कड़ी निगाह रखे हुए है। राजनैतिक पार्टियों एवं अभ्यर्थियों के जलपान, स्वल्पाहार आदि 32 प्रकार की खाद्य सामग्री की दरें जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्धारित कर दी गई हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रति चाय औसत 5 रूपये, काफी 10 रूपये, दूध 13 रूपये, पोहा/कचोरी/आलूबड़ा/समोसा 10 रूपये, ब्रेडबड़ा/मिर्चीबड़ा 11 रूपये, जलेबी देशी घी प्रतिकिलो 340 रूपये, जलेबी सामान्य प्रतिकिलो 130 रूपये, दाल-बाफले-लड्डू शाही प्रति थाली 140 रूपये, दाल-बाफले-लड्डू सामान्य प्रति थाली 50 रूपये, शाही साग-पूड़ी प्रति थाली 100 रूपये, सामान्य साग-पूड़ी प्रति थाली 70 रूपये, भोजन थाली सादी प्रति थाली 60 रूपये, भोजन थाली शाही प्रति थाली 160 रूपये, नमकीन प्रतिकिलो 170 रूपये, फरियाली प्रतिकिलो 200 रूपये, फरियाली चिप्स प्रतिकिलो 220 रूपये, खमण प्रतिकिलो 160 रूपये, मावाबाटी प्रतिकिलो औसत 260 रूपये की दर निर्धारित की गई है।

इसी प्रकार रबड़ी पर यूनिट औसत 31 रूपये, बेक समोसा प्रतिनग 11 रूपये, पानी बॉटल प्रतिनग 20 रूपये, फरियाली खिचड़ी प्रति यूनिट 25 रूपये, फाफड़े प्रतिकिलो 200 रूपये, इमरती प्रतिकिलो 320 रूपये, भजिये प्रतिकिलो 250 रूपये, मसाला डोसा प्रति यूनिट 45 रूपये, इडली-सांबर प्रति यूनिट 26 रूपये, पावभाजी प्रति यूनिट 42 रूपये, चाऊमिन प्रति यूनिट 50 रूपये, मंचूरियन प्रति यूनिट 90 रूपये और चिली पनीर पर यूनिट औसत 100 रूपये की दर निर्धारित की गई है।

ढोल प्रतिघंटा औसत 300 रूपये की दर निर्धारित

    जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार हेतु प्रयुक्त कलाकार पर प्रोग्राम के लिये औसत 400 रूपये, बैण्ड 2-3 घंटे पर प्रोग्राम के लिये औसत 5 हजार रूपये, ढोल प्रतिएक घंटे के लिये औसत 300 रूपये और तांगा/घोड़ा/बग्घी प्रतिदिन औसत 2 हजार रूपये के मान से दर निर्धारित की गई है।

कमरों की दरें निर्धारित

    आदर्श आचार संहिता के दौरान पार्टी के पदाधिकारी, अभ्यर्थी के द्वारा एसी, नॉनएसी कमरे, होटल, गेस्ट हाऊस में ठहरने की दरें भी निर्धारित की गई हैं। निर्धारित दर के अनुसार सिंगल नॉनएसी रूम की औसत दर 750 रूपये, डबल नॉनएसी रूम की औसत दर 850 रूपये निर्धारित की गई है। इसी तरह सिंगल एसी रूम की औसत दर 1100 रूपये और डबल एसी रूम की दर औसत 1200 रूपये निर्धारित की गई है।

 

Leave a reply