top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन जिले में गीत-संगीत के माध्यम से चल रहा है मतदाता जागरुकता अभियान

उज्जैन जिले में गीत-संगीत के माध्यम से चल रहा है मतदाता जागरुकता अभियान


ujjain @ आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन- 2018 में शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन विभाग उज्जैन द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उज्जैन में मतदाताओं को गीत-संगीत के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जागरुकता अभियान के तहत मतदाताओं को ईवीएम मशीन से रूबरू भी कराया जा रहा है।

आचार संहिता लगने के बाद से मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। लोगों को उनके वोट का महत्व बताया जा रहा है साथ ही शत प्रतिशत वोटिंग के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने का काम भी प्रगति पर है।

       उज्जैन जिले में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत विविध गतिविधियां संचालित की जा रही है। शहर के नीलगंगा हाट बाजार में शासकीय कन्या महाविद्यालय दशहरा मैदान की छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से आओ मतदान करें गीत के जरिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। ये छात्राएं नवरात्रि उत्सव के तहत शहर के गरबा पांडालों में भी मतदाता गीत गाकर मतदाताओं को प्रेरित कर रही है।

       वहीं निर्वाचन विभाग द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर मतदान करने की अपील के होडिंग और बैनर लगाए गए है और मतदाताओं को नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही अपने मत का सही उपयोग करना और नए मतदाताओं को मतदान करने की जानकारियां भी दी जा रही है।

       उज्जैन शहर के दक्षिण विधानसभा में निर्वाचन विभाग द्वारा ईवीएम-वोटिंग मशीन और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। मतदाताओं को वोट डालने के बारे में जानकारी दी जा रही है। वहीं इस बार नई मशीन वीवीपैट के आने से लोग काफी खुश नजर आ रहे है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, बीएमओ, पंचायत जीआरएस सहित कई कर्मचारी निर्वाचन को लेकर काम कर रहे है। लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है और शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए हम प्रयास कर रहे है। नए मतदाताओं और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।

Leave a reply