स्ट्रॉग मेन बैंच प्रेस स्पर्धा 13 अक्टूबर को
उज्जैन। उज्जैन जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में तलवलकर जिम के विशेष सहयोग से जिला स्तरीय बैंच प्रेस स्पर्धा का आयोजन 13 अक्टूबर शनिवार को स्वस्थ संसार जिम में सुबह 11 बजे से किया जा रहा है।
पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं स्पर्धा संयोजक जितेंन्द्रसिंह कुशवाह ने बताया कि स्पर्धा महिला एवं पुरुष वर्ग के वजन विभाग के खिलाड़ियों के लिये होगी। 12 अक्टूबर को सांय 4 से 6 के मध्य वजन एवं पंजीयन किया जायेगा। स्पर्धा में सर्वाधिक वजन से बेंच प्रेस करने वाले खिलाड़ी को स्ट्रॉग मेन/वूमेन के खि़ताब, आकर्षक तलवलकर ट्रॉफी एवं उपहार से नवाजा जायेगा। प्रत्येक वजन विभाग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को भी पुरुस्कृत किया जायेगा।