top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान महावीर के पांच कल्याणक के अर्ध चढ़ाकर प्रारंभ हुआ मंडल विधान

भगवान महावीर के पांच कल्याणक के अर्ध चढ़ाकर प्रारंभ हुआ मंडल विधान


 

उज्जैन। श्री महावीर तपोभूमि में नौ दिवसीय विधान में देश भर से लोग पहुंच रहे हैं उसी के अंतर्गत आज राजस्थान के छोटा गिरनार तीर्थ बापू गांव से लगभग 50 लोग एवं गुजरात के भरूच से भी लोग सम्मिलित हुए। श्री महावीर मंडल विधान की रचना की गई व 11 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से श्री जी के अभिषेक शांतिधारा के पश्चात श्री महावीर भगवान की पूजा के साथ प्रारंभ हुआ। 

श्री महावीर मंडल विधान जिसमें मंडल जी की रचना की गई एवं श्री महावीर भगवान के पांचो कल्याण के अर्ध समर्पित किए गए व 108 जाप दिए गए अष्ट द्रव्य से विशेष पूजा की गई एवं भक्ति में भगवान की आराधना गीतों पर गरबा समाज जनों ने किया सभी पुरुषों ने लाल वस्त्र  के पंछा धारण कर एवं महिलाओं ने केशरिया साड़ी पहनकर संपूर्ण महा आयोजन में भाग लिया समाज सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि आज 12 अक्टूबर श्री शांतिनाथ मंडल विधान होगा। उल्लेखनीय है कि श्री महावीर तपोभूमि पर तपोभूमि प्रणेता श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से तपोभूमि में नौ दिनों तक ’श्री मज्जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव’ में सुबह 7. 30 बजे से प्रभु महावीर स्वामी के अभिषेक से प्रारंभ होगा। ये महोत्सव में आज श्री मज्जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव के अंतर्गत आज श्री महावीर विधान हुआ जिसमें श्री 1008 महावीर भगवान की शांतिधारा करने का सौभाग्य श्रीछोटा गिरनार यात्रा समिति एवं विधान करने का सौभाग्य अनिल ज्योती बुखारिया, सुनील ममता ट्रांसपोर्ट, चन्द्रेश भाई श्रद्धा बेन भरूच श्री छोटा गिरनार यात्रा समिति बापु गांव परिवार को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही 50 से भी अधिक सौभाग्यशाली परिवार मिलकर करेंगे। नौ दिनों तक श्री जिनेंद्र भगवान की महाआराधना कि शाम को तपोभूमि में विराजित माँ पद्मावती देवी की मनोहारी प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार एवं गोद भराई का आयोजन भी किया। सभी का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक जैन चाय वाला, राजेंद्र लुहाडिया, पवन बोहरा, धर्मेंद्र सेठी, संजय जैन, भूषण जैन, पुष्पराज जैन, मोनिका सेठी, सारिका जैन, बाल कल्याण समिति के सदस्य विनीता कासलीवाल ने किया।

Leave a reply