top header advertisement
Home - उज्जैन << दिव्यांग और वृद्धजनों को सुगम एवं समावेशी मतदान कराने के लिये गठित निगरानी समिति की बैठक आज होगी

दिव्यांग और वृद्धजनों को सुगम एवं समावेशी मतदान कराने के लिये गठित निगरानी समिति की बैठक आज होगी


 

उज्जैन | आदर्श आचार संहिता 6 अक्टूबर से प्रभावशील हो गई है। चुनाव की घोषणा भी हो चुकी है। मतदान 28 नवम्बर को होगा। मतगणना 11 दिसम्बर को होगी। मतदान के दौरान दिव्यांग एवं वृद्धजनों को सुगम एवं समावेशी मतदान कराने के लिये जिला एवं जिले की समस्त विधानसभा में निगरानी समितियों का गठन किया गया है। गठित निगरानी समिति के सदस्यों की बैठक आज शुक्रवार 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे बृहस्पति भवन में आयोजित की जायेगी। बैठक में मतदान केन्द्रों में दिव्यांग एवं वृद्धजनों की सुविधा के लिये रैम्प निर्माण एवं मतदान कराने हेतु नियुक्त किये गये व्यक्तियों के सम्बन्ध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी समीक्षा करेंगे। बैठक में समस्त विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर तथा समस्त विधानसभा क्षेत्रों के कल्याण अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक एवं जिला दिव्यांग निगरानी समिति के नोडल अधिकारी ने दी।

Leave a reply