चुनाव प्रचार के दौरान सामग्रियों के बाजार भाव निर्धारित "विधानसभा निर्वाचन-2018"
उज्जैन | विधानसभा निर्वाचन-2018 के चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव में प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के दौरान बाजार से प्रत्याशियों/पार्टियों के द्वारा सामग्रियों का क्रय किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान सामग्रियों के बाजार भाव निर्धारित कर दिये हैं।
चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों पार्टियों के द्वारा क्लॉथ बैनर, क्लॉथ फ्लेक्स (कपड़े के झंडे), प्लास्टिक फ्लेक्स, पोस्टर्स, होर्डिंग, कट आऊट वूडन, कट आऊट क्लॉथ प्लास्टिक के की सामग्री के दर निर्धारित किये गये हैं। इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक/इलेक्ट्रिक सामग्री से सम्बन्धित आइटमों की दरें भी निर्धारित कर दी गई हैं। निर्धारित दर के अनुसार क्लॉथ बैनर प्रति वर्गफीट औसत 11 रूपये, क्लॉथ फ्लेक्स कपड़े के झंडे 1 गुणा 1.5 की दर औसत 25 रूपये, प्लास्टिक फ्लेक्स 1 गुणा 1.5 की दर औसत 17 रूपये, पोस्टर प्रतिनग औसत 6 रूपये, होर्डिंग प्रति वर्गफीट औसत 9 रूपये, कट आऊट वूडन का 2 गुणा 2 प्रति वर्गफीट औसत 120 रूपये तथा कट आऊट क्लॉथ/प्लास्टिक का 2 गुणा 2 प्रति वर्गफीट औसत 140 रूपये दर निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार एप्लीफायर और माइक्रोफोन सहित लाऊड स्पीकर का हयरिंग चार्ज 2 साउण्ड लाऊड स्पीकर, 1 एप्लीफायर और 1 माइक्रोफोन मजदूरी सहित चार्ज औसत 1450 रूपये, फोकस लाईट व्हाईट/रेड/ब्लू 1 हजार वाट की दर औसत 200 रूपये, ट्यूबलाईट 1 हजार वाट की औसत दर 75 रूपये, हैलोजन 1 हजार वाट का औसत दर 120 रूपये, सिरीज लाईट 1 हजार बल्ब की औसत दर 260 रूपये, जनरेटर 10 केवी की औसत दर 1100 रूपये, 15 केवी की औसत दर 2160 रूपये, 60 केवी की औसत दर 5400 रूपये एवं 85 केवी की औसत दर 4300 रूपये, माईक सिस्टम 500 मेम्बर्स के लिये औसत दर 1800 रूपये, 1 हजार मेम्बर्स के लिये औसत दर 4 हजार रूपये और 2 हजार मेम्बर्स के लिये औसत दर 7600 रूपये निर्धारित की गई है।