चल समारोह से प्रारंभ हुआ नवरात्रि महोत्सव
उज्जैन। तपस्विनी ग्रुप द्वारा षष्टम नवरात्री महोत्सव का आयोजन बड़े मैदान सांदीपनि नगर ढाँचा भवन में किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत बुधवार को चल समारोह से हुआ।
चल समारोह बंगाली कॉलोनी से फ्रीगंज, चामुंडा माता मंदिर, आगर रोड होते हुए सांदीपनि नगर ढाँचा भवन पहुचा। जिसमें बालिकाएं गरबे करते हुए माँ की आराधना करती चली। तपस्विनी ग्रुप द्वारा माता रानी का विशाल पंडाल बनाया गया है एवं बालिकाओ को गरबे खेलने के लिए विशाल मंच बनाया गया है फ़ूड ज़ोन एवं बैठने की व्यवस्था की गई है।