जिला अस्पताल में रक्तदान कर बांटे फल
उज्जैन। बुधवार को भुरुगोड़ मित्र मंडली ने युवा नेता भुरू गोड़ के जन्मदिन पर जिला अस्पताल में रक्त दान किया और मरीजो को फल वितरण करके मनाया। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर, रविन्द्र दरबार, भुरू ठाकुर, रवि ठाकुर, अर्जुन, मंगल, चीकू, गुरु कहर सहित समस्त मंडली ने मिलकर रक्त दान किया।