top header advertisement
Home - उज्जैन << 48 काव्य के अर्ध चढ़ाकर प्रारंभ हुआ भक्तामर महामंडल विधान

48 काव्य के अर्ध चढ़ाकर प्रारंभ हुआ भक्तामर महामंडल विधान


 
’नवदिवसीय भक्ति महोत्सव’ से सजा तपोभूमि 
’पूजा ,भक्ति आराधना और गरबा के साथ झूमे भक्त
उज्जैन। भक्तामर महामंडल विधान से प्रारंभ हुआ। नौ दिवसीय  विधान महोत्सव तपोभूमि प्रणेता श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज की पावन प्रेरणा से नौ दिनों तक अलग-अलग नौ विधान उज्जैन के दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र श्री महावीर तपोभूमि तीर्थ पर किए जाएंगे उसी के अंतर्गत आज 10 अक्टूबर को सुबह 7ः30 बजे से श्री जी के अभिषेक शांतिधारा के पश्चात 9 देवताओं की पूजा एवं आदिनाथ भगवान की पूजा के साथ प्रारंभ हुआ भक्तामर महामंडल विधान जिसमें मंडल जी की रचना की गई एवं 48 अर्ध समर्पित किए गए व 108 जाप भी दिए गए अष्ट द्रव्य से विशेष पूजा की गई एवं भक्ति में भगवान की आराधना गीतों पर गरबा समाज जनों ने किया सभी पुरुषों ने लाल वस्त्र के पंछा धारण कर एवं महिलाओं ने लाल साड़ी पहनकर संपूर्ण महा आयोजन में भाग लिया।
समाज सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि आज 11 अक्टूबर को श्री महावीर महामंडल विधान होगा। उल्लेखनीय है कि श्री महावीर तपोभूमि पर तपोभूमि प्रणेता श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से तपोभूमि में नौ दिनों तक ’श्री मज्जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव’ का भव्य आयोजन 10 अक्टूबर आज से किया जा रहा है...नौ दिनों तक प्रतिदिन पुण्यार्जक परिवार द्वारा अलग अलग विधान किये जायेंगे। 10 से 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 7ः30 बजे से प्रभु महावीर स्वामी के अभिषेक से प्रारंभ होगा ये महोत्सव। जिसका भव्य शुभारम्भ श्री अभय सौगानी महिदपुर परिवार द्वारा ध्वजारोहण करके किया जाएगा..साथ ही मँगल कलश स्थापना श्री नितिन कविता सोनी इंदौर द्वारा,एवं अखंड दीप प्रज्वलन करेंगे श्री प्रमोद इंद्रा पापड़ीवाल परिवार इंदौर तपोभूमि के अध्यक्ष अशोक जैन चाय वाला परिवार संजय कासलीवाल प्रज्ञा कला मंच की विनीता कासलीवाल परिवार हंस कुमार जैन परिवार निर्मल सेठी परिवार को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही 50 से भी अधिक सौभाग्यशाली परिवार मिलकर करेंगे नौ दिनों तक श्री जिनेंद्र भगवान की महाआराधना। साथ ही प्रतिदिन शाम को तपोभूमि में विराजित माँ पद्मावती देवी की मनोहारी प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार एवं गोद भराई का आयोजन भी किया जायेगा। 
’श्री विश्व शांति महायज्ञ’
श्री महावीर तपोभूमि परिवार द्वारा आयोजित इस भक्ति महोत्सव मैं 10 अक्टूबर को  भक्तामर विधान के साथ  प्रारंभ  होगा जो  18 अक्टूबर तक  नौ अलग-अलग विधान ओं के साथ 19 अक्टूबर को समापन सकल विश्व की शांति की कामना के साथ सभी पुण्यार्जक परिवारों द्वारा विश्व शांति महायज्ञ के साथ पूर्णाहुति देकर किया जायेगा।

Leave a reply