top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित


 

उज्जैन | जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरके वाणी के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय दशहरा मैदान में दोपहर 12 बजे से विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
   शिविर में घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005, मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012, एंटी रैगिंग एक्ट और मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, पैनल अधिवक्तागण श्री हरीश जौहरी, श्री सचिन नागर, श्रीमती स्मृति राजपूत, पैरालीगल वॉलेंटियर्स श्री गोपाल मालवीय, सुश्री अपेक्षा शुक्ला, श्रीमती उषा सोडानी, श्रीमती कविता खंडेलवाल, श्रीमती पुष्पा सोनी, श्री सूरजभानसिंह ठाकुर, महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती उल्का यादव, व्याख्याता श्रीमती निर्मला शाह, अन्य स्टाफ और 100 से अधिक छात्राएं मौजूद थीं।
   शिविर का संचालन श्री हरीश जौहरी एवं श्रीमती निर्मला शाह ने संयुक्त रूप से किया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती लखानी ने किया।

Leave a reply