राजस्थान यात्रा से लौटकर आने पर यदि बुखार है तो तुरन्त करवायें जांच
यह ''''जीका वायरस'''' हो सकता है
उज्जैन | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय ने जानकारी दी कि राजस्थान के कुछ जिलों में "जीका वायरस" के प्रकरण पाये गये हैं। इसीलिये हाल ही में जो लोग किसी कारणवश राजस्थान की यात्रा पर जाकर वापस आये हैं और यदि उन्हें 3 दिन से 7 दिन तक लगातार बुखार है, तो तुरन्त जिला चिकित्सालय के ओपीडी में उपस्थित होकर अपनी जांच और उपचार करवायें।