प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के दौरान टेन्ट हाऊस से सम्बन्धित विभिन्न आइटम का बाजार मूल्य निर्धारित (विधानसभा निर्वाचन-2018)
निर्वाचन व्यय में जोड़ा जायेगा
उज्जैन | जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के दौरान टेन्ट हाऊस से सम्बन्धित विभिन्न आइटम का व्यवसायवार बाजार मूल्य निर्धारित किया गया है। यह व्यय प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय में जोड़ा जायेगा।
इसमें प्रति स्क्वेयर फीट की दर से गेट का निर्माण औसत 8 रूपये, तोरण का निर्माण औसत 2 रूपये, स्टेज गेट/फेंसिंग औसत 12 रूपये, वॉटरप्रूफ पंडाल औसत 3 रूपये, लेटेस्ट पंडाल पाइप वाले औसत 4 रूपये, साधारण शामियाना पुराना सिल्क औसत 2 रूपये, हरा बिछौना कारपेट औसत 1 रूपये, लकड़ी का स्टेज औसत 13 रूपये, प्लायवुड स्टील फ्रेम वर्कस्टेज 10 रूपये, साइड वॉल कनात औसत 16 रूपये, साइड वॉल फेंसी औसत 25 रूपये, जुट मेटिंग औसत 1 रूपये और नॉनवूलन मेटिंग औसत 1 रूपये मूल्य निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार प्रति नग स्पेशल चेयर औसत 26 रूपये, वीआईपी चेयर औसत 19 रूपये, सोफा औसत 70 रूपये, प्लास्टिक चेयर औसत 5 रूपये, स्टील कुशिंग ग्रांड चेयर औसत 17 रूपये, स्टील वीआईपी चेयर औसत 21 रूपये, टेबल विथ क्लॉथ औसत 15 रूपये, स्टील टेबल औसत 19 रूपये, आयरन टेबल औसत 17 रूपये, लकड़ी की टेबल, डीनर टेबल औसत 13 रूपये और लोटन तकिया औसत 7 रूपये मूल्य निर्धारित किया गया है।
8 गुणा 10 की दरी प्रति नग की दर औसत 13 रूपये, 3 गुणा 6 की गादी प्रति नग की दर औसत 8 रूपये और 4 गुणा 6 की चादर प्रति नग की दर औसत 8 रूपये मूल्य निर्धारित किया गया है।