top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें - संभागायुक्त श्री ओझा

निर्वाचन कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें - संभागायुक्त श्री ओझा



संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की

उज्जैन । संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा ने कहा है कि निर्वाचन कार्य में संलग्न किए गए शासकीय सेवक अपने निर्वाचन कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। जिसकी जहां भी ड्यूटी लगी हो वह अपने कार्य को गंभीरता से अंजाम दे। काम को टालने की कोशिश नहीं करें। संभागायुक्त ने कहा है कि किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी कैंसिल नहीं की जाएगी, वे इसके लिए प्रयास करें। संभागायुक्त ने विभिन्न अत्यावश्यक सेवा में लगे अधिकारी-कर्मचारियों की उनके मुख्यालय पर ही निर्वाचन संबंधी ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित किया है। संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने आज बुधवार को संभाग के आगर-मालवा जिले में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की एवं दिशा निर्देश दिए।

पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि  निर्वाचन ड्यूटी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं  पुलिस अधिकारियों के लिए पृथक-पृथक वाहन प्रदान किए जाएं, जिससे  कानून एवं व्यवस्था पर नियंत्रण आसान हो सकेगा। बैठक में डीआईजी श्री रमनसिंह सिकरवार, कलेक्टर  श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजय गुप्ता ने पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से संपूर्ण जिले में चुनाव को लेकर की जा रही है तैयारियों  की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 612 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 97 मतदान केंद्र क्रिटिकल तथा 6 क्षेत्र वल्नरेबल चिन्हित किए गए है। जिले में कुल 15 मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 14 मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। 22 मतदान केंद्रों में माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपेट मशीन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के गठन के लिए 0 Dastak Admin 10-Oct-2018

Leave a reply