शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.आर्य का दु:खद निधन
उज्जैन । उज्जैन शहर के ख्यातिप्राप्त शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.गिरीश आर्य का 9 अक्टूबर की रात को इन्दौर में निधन हो गया है। डॉ.प्रवीण जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिवंगत डॉ.आर्य उज्जैन में बेहद संजिदा, सहृदय होकर गरीबों के बच्चों के लिये नाममात्र की फीस लेकर कम से कम दवाओं से बच्चों का उपचार करते थे। उनके निधन से अपूर्ण क्षति हुई है। डॉ.प्रवीण जोशी एवं आदि ने डॉ.आर्य को विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की है।