अग्रसेन जयंती महोत्सव में हुआ 200 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान
उज्जैन। अग्रसेन जयंती महोत्सव में मंगलवार को पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में 200 से अधिक समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान अग्रवाल पंचायत न्यास द्वारा किया गया।
अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष तनय अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी रंगनाथाचार्य महाराज थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवानदास एरन ने की। कार्यक्रम में न्यासी दीपक मित्तल, शैलेष मित्तल, मधुर चौधरी, नवयुवक मंडल के गौरव अग्रवाल, गौरांग अग्रवाल, सागर अग्रवाल, आयुष गर्ग आदि उपस्थित थे। वहीं दोपहर 2 बजे अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी में अग्रवाल बायोडाटा बैंक द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई प्रकार की जांचें की गई। दांत, कान, ईसीजी, शुगर आदि की जांचें डॉ. विजय गर्ग, डॉ. राजेन्द्र बंसल, डॉ. अर्पित एरन, डॉ. नेहा एरन आदि चिकित्सकों ने की। इस अवसर पर बायोडाटा बैंक के अध्यक्ष मुकेश हरभजनका, सचिव रविप्रकाश बंसल, विजय गर्ग, पुरूषोत्तम मोदी, राधेश्याम अग्रवाल आदि उपस्थित थे।