अग्रसेन जयंती महोत्सव में आज सुबह प्रभातफेरी, शाम को निकलेगा चल समारोह
उज्जैन। आज बुधवार को 1008 महाराजा अग्रसेनजी का 5143वां महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें प्रातः 6.30 बजे शहीद पार्क से प्रभातफेरी निकलेगी और शाम 5 बजे भव्य चल समारोह श्री अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी से प्रारंभ होगा। जो गोंदा चौकी, बुधवारिया, निकास, तेलीवाड़ा, कंठाल, बड़ा सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानीगेट होता हुआ शगुन गार्डन रामघाट पहुंचकर मुख्य समारोह में परिवर्तित होगा।
श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष तनय अग्रवाल एवं पंचायत न्यास के सचिव शैलेष मित्तल ने बताया कि मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी पवन सिंहल इंदौर, विशिष्ट अतिथि उविप्रा अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल रहेंगे। अध्यक्षता अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष भगवानदास ऐरन करेंगे। कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण भी किया जाएगा। साथ ही महाराजा अग्रसेनजी की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी में घटस्थापना गोलामंडी अग्रवाल धर्मशाला में होगी एवं कन्याभोज प्रातः 10.30 बजे अग्रवाल सोशल द्वारा सेवाभारती वनवासी छात्रावास में एवं जिला अस्पताल में भोजन वितरण किया जाएगा। चल समारोह के दौरान अग्रवाल समाज की संस्थाओं द्वारा चल समारोह का स्वागत किया जाएगा। चल समारोह को सफल बनाने के लिए अग्रवाल पंचायत न्यास के रवि बंसल, महेन्द्र गर्ग, प्रदीप मित्तल, रामबाबू गोयल, विजय अग्रवाल, दीपक मित्तल, मधुर चौधरी, गोविंद गोयल, नवयुवक मंडल के गोरांग अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, मानव गर्ग, सागर अग्रवाल, आयुष गर्ग, आनंद गुप्ता, महिला मंडल की सरिता अग्रवाल, रेणुका मेदावाला, सरोज अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, संध्या एरन, राजरानी सिंहल ने की है।