top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन बच्चों को खो चुके पिता को युवाओं ने दी आर्थिक सहायता

तीन बच्चों को खो चुके पिता को युवाओं ने दी आर्थिक सहायता


 

उज्जैन। उज्जैन तहसील अन्तर्गत ताजपुर के समीप ग्राम खजूरिया कुमावत में तालाब में डूबने से तीन सगे भाईयो की गत 15 सितंबर मौत हो गई थी। मजदूरी करने वाले मुकेश मालवीय के साथ कुदरत ने यह क्रूर खेल खेला। एक साथ तीनों बच्चों को खोने वाले पिता को कर्म सेवा धर्म सेवा संस्था ने 11  हजार की आर्थिक सहायता का चैक मंगलवार को प्रदान किया। 

संस्था अध्यक्ष दर्शन ठाकुर के अनुसार तीन भाइयों की मौत से परिवार सदमे में है और बाजार से उधार लेकर उन्होंने बच्चों के उत्तर कर्म किए। यह जानकारी मिलने पर हमने परिवार से संपर्क कर उन्हें आर्थिक सहायता दी।दिवंगत बच्चों के पिता मुकेश ने कलेक्टर से भी आर्थिक सहायता की गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं मिली। जबकि कई मामलों में प्रशासन तुरंत सहायता दे देता है। लेकिन परिवार पर टूटे इस पहाड़ के बावजूद किसी जनप्रतिनिधि या प्रसाशान ने कोई मदद नहीं की।  

Leave a reply