गरीबों के मकान पर अब भी हो रहा प्रचार, शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत
उज्जैन। आचार संहिता लगने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों के घरों के बाहर लिखे विज्ञापन लगे हुए हैं एवं प्रचार प्रसार हो रहा है। शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर इन्हें विलोपित करने की मांग की है।
रवि राय ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि नवंबर में विधानसभा चुनाव है और आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी राजनेता चाहे वह प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री क्यों ना हो अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार नहीं कर सकता। मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के मकानों पर फ्रंट ऐलिवेशन पर प्रधानमंत्री योजना के तहत जो राशि प्राप्त हुई है उसके संदर्भ में नगरीय निकायों द्वारा प्रत्येक हितग्राहियों के भवन पर 3 बाय 3 के स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रचार-प्रसार किया है। उज्जैन में ही लगभग 3 हजार भवनों पर प्रधानमंत्री के नाम से योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। रवि राय ने मांग की कि मध्यप्रदेश चुनाव पदाधिकारी को निर्देशित कर संपूर्ण मध्यप्रदेश में इस प्रकार के भवनों पर लिखे हुए प्रचार को विलोपित किया जाए ताकि आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके।करोड़ों देने का कोई निशान नहीं और गरीब के मकान पर सरकार की निशानी
रवि राय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के राज में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लाखों-करोड़ों का कर्ज दिया गया लेकिन उनके घरों के बाहर, फैक्ट्रियांे या अन्य संस्थानों पर कहीं भी यह सरकार द्वारा दिये गये लोन की सूचना चस्पा नहीं की जाती लेकिन बीपीएल कार्ड धारी गरीब लोगों को सरकार ने जो मकान बनवाए उन पर बड़ी साईज में सरकार द्वारा दर्शाया जाता है कि उक्त मकान प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री द्वारा संचालित किसी योजना की देन है जिसके कारण सदैव उक्त परिवार रिश्तेदारों, मोहल्ले एवं क्षेत्रों में इस बात के लिए चर्चा में रहता है कि यह मकान सरकार की देन है। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार ने गरीबों को मकान उनकी सुविधा के लिए कम व खुद का प्रचार प्रसार करने की नियत से ज्यादा बनवाए हैं।